aasan to nahi...!
" तुझको यूं ही भुला दूं ,,
ये आसान तो नहीं।
जिंदगी का कोई अक्स है तुझमें,,
हर बार दिल बहला दूं ,
ये आसान तो नहीं।
तेरी बेपनाह फ़िक्र ,
अब भी कोई करता है ,,
तूं नहीं है ज़िंदगी में,
फिर भी, तेरी कमी में रहता है,
तेरे साथ गुजरा,
हर लम्हां, हर पल, बेहतरीन था,,
उन बेहतरीन लम्हों को,
यूं ही गंवा दूं,
ये आसान तो नहीं।
हर दफा, मंदिर में ,,
तुझे पाने की चाहत लेकर गया हूँ ,
शायद, मस्जिद में दुआ कबूल हो ,
यही ख्वाहिश लेकर गया हूँ ,,
अरसों से तेरे 'दीद' को,
तरसे हैं नैना ,,
इनको यूं ही समझा दूं,
ये आसान तो नहीं।
आँखों में अश्क़ ,
चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लिए चला हूँ ,,
बिखरा है, दिल फिर भी,
फिर भी लाखों अरमान लिए चला हूँ ,,
' विजय' ने तेरे लिए लिखी हैं,
ये डायरियाँ , ये शायरियाँ ,,
इनको कागज़ का पन्ना समझ ,
यूं ही जला दूं ,,
ये आसान तो नहीं।
V_jay...
ये आसान तो नहीं।
जिंदगी का कोई अक्स है तुझमें,,
हर बार दिल बहला दूं ,
ये आसान तो नहीं।
तेरी बेपनाह फ़िक्र ,
अब भी कोई करता है ,,
तूं नहीं है ज़िंदगी में,
फिर भी, तेरी कमी में रहता है,
तेरे साथ गुजरा,
हर लम्हां, हर पल, बेहतरीन था,,
उन बेहतरीन लम्हों को,
यूं ही गंवा दूं,
ये आसान तो नहीं।
हर दफा, मंदिर में ,,
तुझे पाने की चाहत लेकर गया हूँ ,
शायद, मस्जिद में दुआ कबूल हो ,
यही ख्वाहिश लेकर गया हूँ ,,
अरसों से तेरे 'दीद' को,
तरसे हैं नैना ,,
इनको यूं ही समझा दूं,
ये आसान तो नहीं।
आँखों में अश्क़ ,
चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लिए चला हूँ ,,
बिखरा है, दिल फिर भी,
फिर भी लाखों अरमान लिए चला हूँ ,,
' विजय' ने तेरे लिए लिखी हैं,
ये डायरियाँ , ये शायरियाँ ,,
इनको कागज़ का पन्ना समझ ,
यूं ही जला दूं ,,
ये आसान तो नहीं।
V_jay...
Nyyyyc
जवाब देंहटाएं